Tuesday, August 9, 2016

मदर टेरेसा अनाथ सेवा समिति

मदर टेरेसा अनाथ सेवा समिति एक स्वयं सेवी संस्था है। इस संस्था द्वारा गरीब बच्चो को निशुल्क शिक्षा तथा उन्हें शिक्षा संबंधी सामग्री निशुल्क उपलब्ध करवाना ही संस्था का मुख्य उद्देश्य है। 
संस्था गरीब बुजुर्गो को चिकत्सीय सहायता उपलब्ध करवा कर उन्हें अच्छे से  जीवन यापन करने में सहायता करती है। 


मदर टेरेसा अनाथ सेवा समिति, जीवन ज्योति के साथ मिलकर देश भर में सहायता कार्य करती है। जीवन ज्योति संस्था राजस्थान में मदर टेरेसा अनाथ सेवा समिति के साथ मिलकर गरीब बच्चो को शिक्षा हेतु कार्य करती है। ठंडक में गरीब बुजुर्गो को सर्दी से बचने के लिए संस्था ने कम्बल बितरण का कार्यक्रम किया।  जिसके अन्तर्गत लगभग 500 लोगो को कम्बल बाटा गया। 


उपरोक्त कार्य आप सभी के सहयोग से किया जा रहा है।  संस्था आप सभी से निवेदन करती है की आप अपना सहयोग सदा बनाये रखिये और संस्था के माध्यम से लोगो की सहायता करते रहिये। 
आपके द्वारा मदर टेरेसा अनाथ सेवा समिति को दिया गया धनराशि आयकर अधिनियम 80G के अंर्तगत कअर मुक्त होगी। 

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 
बैंक अकाउंट  
    Account name: Mother Teresa Anath Sewa Samiti
     Account-number: 2967000100234893     Bank: Punjab National Bank, Rajendra Nagar PNB House  Bharatpur Raj.
     IFSC code: PUNB0296700  Micro Code:-321024003
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Note: In case of direct deposit to bank account, please send us transaction slip, PAN & personal details to provide you tax exemption certificate.

With warm regards,  

Sonia Bansal
Director  (Resource Mobilisation) 

Mother Teresa Anath Sewa Samiti
Bharatpur, Raj.321001
What’s up No:- 9929070634

No comments:

Post a Comment